शेविंग ब्लेड
आज हम आपको बलेड से जुड़े फेक्ट के बारे में जानकारी देने वाले है आपने देखा होगा कि ब्लेड चाहे किसी भी कंपनी का क्यों ना हो उसका डिजाइन और आकार हमेशा ही एक होता है ऐसा क्यों कि है कि ब्लेड का आकार ऐसा जैसा होता है हम आपको बताते है कि ब्लेड के बीचों बीच ये डिजाइन क्यो होता है।
पहली बार ब्लेड साल 1901 में किंग कैप जिलेट ने विलियम की मदद से इसे बनाया था जिलेट कंपनी ने ब्लेड का पेटेंट लेकर साल 1904 में इसका निर्माण शुरु किया था। इस दौर में ब्लेड का इस्तेमाल केवल शेविंग के लिए ही किया जाता था लेकिन इसके बीच में ऐसा आकार और डिजाइन को इसलिए बनाया गया ताकी वो आसानी से फिट हो सके .
और उस दौरान जिलेट के अलावा कोई और प्रोडक्ट मार्केट में नहीं थी और जिलेट कंपनी ने इसे इस डिजाइन में ही बनाय था बाद में कई कंपनी मार्केट में आई लेकिन जिलेट ही शेविंग रेंजर का निर्माण करता था। ऐसे मे सभी कंपनीयों को इसके रेजर के अनुसार ही ब्लेड का डिजाइन रखना पडा और तभी से आज तक भी ब्लेड का आकार और डिजाइन नहीं बदला है और ये लंबे वक्त से ऐसा ही चला आ रहा है।