समुंद्री खीरा
कुछ जीव ऐसे है जिनको देखने के बाद आपका दीमाग चकरा जाएगा और आप सोच मे पड जाएंगे कि आखिर ये जानवर है या फिर पेड हम आपको एक ऐसे ही जीव के बारे मे बता रहे है.
सी फैन
अगर आप इस जीव को देख ले तो आप हैरान रह जाएगे वैसे तो ये समुंद्री जीव है।
लेकिन इसे देखने के बाद आपको ये समुंद्री पौधा नजर आएगी जिसकी पत्तिया दिखाई देगी।
पेल टूसक मोथ
पेड़ पर करने वाले इस कीड़े के शरीर में आपको बाल ही बाल नजर आएगे और आप इस जीव को देखने के बाद हैरान में पड़ जाएगे क्योंकि इसके शरीर का एक हिस्सा का रग ग्रे तो एक हिस्सा के रंग भूर है।
समुंद्री खीरा
ये आपको गहरे पानी में मिलेगा और ये जीव बेहद रोचक है इस जीव की बात करे तो ये जीव बेहद अलग सा दिखता है जिसे देखने के बाद आपको हैरानी होगी।
फ्लावर हैट जैली
इस जीव का आकार किसी टोपी की तरह है और इसे देखने के बाद आपको लगेगा की किसी टोपी को कई सारे काटे लगा दिए है और बेहद अजीब सा जीव है.
ऑर्किड मौंटिस
जे जीव पेड़ो में छुपकर रहता है और आपके ये आसानी से नजर नहीं आएगा ये जीव छुपकर ही शिकार करने के लिए जाना जाता है.
सैटेनिक लीफ टेल्ड
छिपलकी की ये एक अनोखी प्रजाती है जो आपको एकदम सूखे पत्ते की तरह नजर आएगी और आप इसे देखने के बाद आप इसे पत्ता ही समझेंगे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की ये एक ऐसा जीव है जो पेड़ की पत्ति के बाच रहता है और शिकार करता है.