You will be redirected to an external website

Mystery tips: दुनिया का ऐसा देश जहां एक भी नहीं है मच्छर ? वजह जान रह जाएंगे आप हैरान

Mystery-tips-दुनिया-का-ऐसा-देश-जहां-एक-भी-नहीं-है-मच्छर-वजह-जान-रह-जाएंगे-आप-हैरान

अजब गजब न्यूज़

दुनियाभर के लोग मच्छरें के आतंक से परेशान हो चुके है शायद ही ऐसा कोई देश होगा जिस दिन मच्छर आपसे मिलने न आते हो घर पर बैठों तो मच्छर आपको सताने लगता है अगर आप मार्केट में हो तो आपको मच्छर सताने लगते है लेकिन मॉस्किटो, रैकेट की मदद आपको लेनी पडती है आज हम आपको एक ऐसे देस के बारे मे बता रहे है जहां एक भी मच्छर नहीं है।


बता दें इस देश का  नाम है आइसलैंड जो उत्तरी अटलांटिक के महासागर में स्थित है बेहद ही कम आबादी वाला ये देश करीबन 1300 तरह के जीव रहते है लेकिन मच्छर एक भी नहीं है ग्रानलैंड, स्कॉट्लैंड, डेनमारके जैसे पडोसी देशों में आपको खूब मस्चर मल जाएंगे लेकिन आपको यहां एक भी मच्छर नहीं मिलेगा।

बता दें इस आयरलैंडं में मच्छरों की इस तथ्य को लेकर कई बार जानकारी निकाली गई है ऐसा कहा जाता है कि मच्छरों का जन्म लेने के लिए उथले तालाबों और अन्य जल निकायों में से एक ठहरे हुए पानी की जरुरत होती है जहां पर अंडे लार्वा में बदल जाते है लार्वा की फिर एक खास तापमान में ठहरे हुए पानी में जरुरत होती है इस पूरे चक्र के आइसलैंड में ऐसा कोई ठहरे हुए पानी वाला जल निकाय  लंबे वक्त से मौजूद नहीं है इसिलए यहां मच्छर नहीं पनपे है।


क्या है कारण ?

आइसलैंड में बेहद ही कम तापमान होता है और कभी कभी तो 38 डिग्री सेल्सियस भी पहुंच जाता है यहां पानी बेहद जल्द फ्रीज हो जाता है और इस वजह से मच्छरों का पनपना असंभव होता  है अन्य सिद्धांत की माने तो आइसलैंड के पानी, मिट्टी और सामान्य पारिस्थिकी तंत्र की संरचना मच्छरों के पनपने में असमर्थ है।

सांप और कीडे मकोड़े भी नही यहां
अगर बात करें तो यहां साप और कीड़े मकोड़े भी नहीं है यहां की जलवायु पनपने के अनुकूल नहीं है और आइसलैंड में मिज कीडे है ये दिखने  एकदम मच्छरों की तरह लगेंगे और ये काटते भी नहीं है
 

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

बॉयोमेट्रिक-से-गांव-में-एंट्री-भारत-का-सबसे-हाईटेक-गांव-सुनकर-उड़-जाएंगे-आपके-होश
Read Next

बॉयोमेट्रिक से गांव में ...