You will be redirected to an external website

कुंभरण ही नहीं दुनिया के इस गांव में लोग महीनों तक नहीं उठते, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!

कुंभरण-ही-नहीं-दुनिया-के-इस-गांव-में-लोग-महीनों-तक-नहीं-उठते,-सुनकर-उड़-जाएंगे-आपके-होश!

कलाची गांव

आपने रामायण में रावण के भाई कुंभकरण क बारें में सुना होगा जो महीनों तक सोता था और जब जगता था तो बहुत अधिक खाताथा लेकिन क्या आपको एक ऐसी जगह पता है जहां के लोग महीनों तक सोते है वैसे सुनने में आपको हैरानी होगी लेकिन हम आपको दुनिया में एक ऐसा गांव बता रहे है जहां के लोग एक बार सोते है और महीनों तक नींद में ही रहते है  आपको जानकर हैरानी होगी ये सच है।

बता दें दुनिया की कुछ जगह ऐसी भी है जो आपको हैरान करती है और हम जिस जगह के बारें में आपको बता रहे है ये जगह  कजाकिस्तान है यहां का गांव कलाची है जहां के लोग महीनों तक सोने के लिए जाने जाते है बता दें गांव में हर व्यक्ति सोने की अवधि करीब एक महीना की है और इसकी वज है कि ये गांव स्लीपी हॉलो के नाम से दुनियाभर में मशहूर है।


सड़क के बीच सो जाते है लोग

आपको जानकर हैरानी होगी की कुछ लोग तो सड़क के बीच में ही सो जाते है और  ये लोग एक बार नींद में गए तो फिर उन्हे उठना नामुमकीन है कहते है कि कोई बड़ा धमाका हो जाए तो भी इनकी नींद नहीं खुलेगी।

ये है एक बीमारी

आपको बता दें ये एक तरह की बीमारी है जो इस गांव की कुल आबादी 600 में फैली है यहां 14 फीसदी लोग को लंबी और गहरी नींद की बीमारी है और  यहां पहली बार 2010 में इस बीमारी का पता चला था.

क्या है वजह 

वहीं बात करें तो कलाची गांव में अजीबोगरी बीमारी के पीछे की वजह जाननके की कोशिश दुनियाभर के वैज्ञानक कर रहे है लेकिन अब तक इसकी खास तरीके से खोज नहीं हो पाई है.
 

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

MYSTERY-NEWS-ये-5-सबसे-खतरनाक-मकड़ियां-चुटकी-में-लेगी-आपकी-जान
Read Next

MYSTERY NEWS: ये 5 सबसे खतरनाक मकड...