अजब गजब न्यूज़
भारत के हर कौने में अलग अलग तरही परंपरा और रीती रिवाज चलते है लेकिन आज हम आपको भारत के एक ऐसी अजब गजब रिवाज और पंरपरा के बारे में बता रहे है जिसको सुनने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी वैसे तो पूरे भारत में होली का पर्व बेहद ही खास तरीके से मनाया जाता है लेकिन भारत का एक गांव ऐसा भी है जहां होली का पर्व बेहद अजीब होता है।
आप ये तो जानते है कि होली को रंग और गुलाल के साथ खेला जाता है और आपको भी होली खेलना बेहद पसंद होगा लेकिन महाराष्ट्र का बिड जिला मे एक ऐसा गांव है जहां विडा येवता नाम के गांव में होली के दिन दामाद को गधे पर बैठाकर घुमाया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी की इस गांव में ये परंपरा 90 साल से चली आ रही है और यहां के लोग 90 सालसे इस परंपरा को निभाते आ रहे है जहा दामाद को गधे पर बैठाया जाता है।
कहा जाता ह कि इस गांव में एक देशमुख परिवार रहता है जिसके दामाद ने होली के दिन रंग लगवाने से इंकार कर दिया था जिसके बाद ससुर ने दामाद को होली के लिए राजी किया था और उसको राजी करने के लिए फूलों से सजे एक गधे को मंगवाना गया था और दामाद को बैठाकर पूरे गांव में घुमया था।उसके बाद ये गांव मे ये परंपरा चली आ रही है और ये पहली होली थी जब गांव मे दामाद ने गधे पर बैठकर होली मनाई थी जिसके बाद से ये परंपरा आज भी निभाई जा रही है।