अजब गजब न्यूज़
वैसे तो धरती से डायनासौर का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो चुके है लेकिन आज भी डायनासोर की कहानी बड़ा रहस्य है आज हम आपको एक ऐसी की कहानी के बारे में बताने वाले है जिसके बारे आपको जानकर हैरानी होगी हम आपके स्कॉटलैंड में एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां दुनिया की सबसे बडे रहस्य दफन है और जिसमें से एक रहस्य डायनासोर से जुडा है।
क्या है लॉकनेस
बता दें ये जगह स्कॉटलैंड में मौजूद है और लॉकनेस एक मीठे पानी की बड़ी विशाल झील है जिसमे एक जीव रहता है ये झील किसी एक कहानी के लिए फेमस नहीं है बता दें यहां रहस्यमयी कहानी दफन है और जील को मौत का कुआं कहते है।
क्या है रहस्य
इसके रहस्य की बात करें तो कहा जाता है कि यहां एक विशाल दैत्य जीवित है जो एक बार नही कई बार देखा जा चुका है इस जीव को लॉक नेस मॉन्टर के नाम से भी जाना जाता है एक अन्य कहानी ये भी है कि इस लॉक नेस झील में हजार साल पहले डायनासोर रहते थे लोगों की माने तो झील में विशाल जानवरों की तस्वीर यहां रखे पत्थर भी देख सकते है।
लॉक नेस मॉन्सटर को पहले साल 2006 में देखा गया था एक वाइल्ड फोटोग्राफर ने इसे कैमरे मे कैप्चर किया और झील के आस पास मौजदू लोगों ने भी इसे देखा था साल 2012 में भी लॉस नेस मॉन्सटर को देखा गया और कुछ सेंकड के लिए ये जीव अचानक नजर आया ।