अजब गजब न्यूज़
अगर रेस्टोरेंट में बैठकर आपको भी समय बिताना पसंद है तो यह खबर आपके लिए है ऐसा इसिलए क्योंकि अमेरिका के रेस्टोरेंट में बैठकर खाने का समय तय कर दिया है यहां ग्राहको को 90 मिनट दे रहे है और उनके बाद उन्हे दोबारा ऑर्डर करने की अनुमति ही नहीं है ।
बात दें अमेरिका के न्यूयॉर्क में मौजूद रेस्टोरेंट अपने विचित्र नियम के लिए चर्चा का विषय है यहां चाइना टाउन इलाके में मौजूद ये खास रेस्टोरेंट है जिसे रेस्टोरेंट्स में घंटों बैठकर बाते करने या खाने की फोटो लेना पंसद नहीं है इसी वजह से रेस्टोरेंट ने नए नियम लागू किए है। बता दें यहां आर्डर करने के लिए मेन्यू कार्ड मांगने पर मना कर दिया जाता है और यहां आपको समय सीमा दी जाती है और दूसरे के लिए टेबल को छोड़ना होता है यहां ये नियम केवल एक रेस्टोरेंटपर लागू नहीं है बल्कि यहां ये हर रेस्टोरेंट की समस्या है।
क्यो लागू है टाइम लिमिट
बताद सोशल डेस्टिनेसिंग मेंटेन करने के लिए यहां ग्राहकों क टाइम के बंधन में बांध दिया है इस दौरान रेस्टोरेंट अधिक समय तक नहीं बैठने के नियम बनाए गए थे छोटे रेस्टोरंट को टाइम लिमिट वाला फंडा बताया गया है।