अजब गजब न्यूज़
दुनिया में हर जगह की अपनी अजीब और अलग परंपरा है जिसका पालन किया जाता है हम आपको आज एक ऐसी परंपरा के बारे में बता रहे है जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी और आप यकीन नहीं कर पाएंगे बता दें हर मां बाप चाहते है कि उसका पैदा होने वाला बच्चा गोरा हो लेकिन एक ऐसी जगह भारत में मौजूद है यहां गौरा बच्चा पैदा होना पाप माना जाता है हो सकता है कि आपको यकीन ना हो लेकिन ये सच है बता दें अंडमान मे एक जारवा नाम की जनजाति है जिसके नियम और परंपरा आपको हैरान कर देगी।
अंडमान में रहने वाली एक जनजाति दुनिया की सबसे पुरानी जनजातियों में शामिल है जारवा जनजाति में एक क्रूर प्रथा का पालन किया जाता है जो बेहद प्रचलित है यहां पर किसी घर में गोरा बच्चा जन्म लेता है तो उसका कत्ल कर दिया जाता है यहां पर गोरे बच्चे को अभिशाप माना जाता है माना जाता है कि जनजाति अफ्रीका का मूल निवासी है।
जारवा जनजाति में अधिकतर लोगो का रंग काला होता है अगर इस जनजाति में किसी महिला का बच्चा गोरा होता है तो लोग मानते है कि बच्चा किसी और जनजाति का है इस जनजाति की एक ओर अनोखी बात है कि यहां पर किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसको पूरे कबीले की महिलाओं का दूध पिलाया जाता है।
बताया जाता है कि सभी महिलाओं के स्तनपान करना से समुदाय की शुद्धता बरकरार होती है और 90 के दशक में इस जनजाति का पता चला था भारत सरकार ने इनकी तस्वीरों को खींचने और सोशल मीडिया पर पोस्ट पर सख्त कानून बनाया है अगर कोई इनकी तस्वीर लेता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करता है तो जेल जाना पड़ सकता है इसके साथ ही जुर्माना भी लग सकता है।