एडम्स पीक पहाड़
दुनिया में आज भी ऐसे जगह मौजूद है जिनके रहस्य आज तक कोई नहीं सुलझा पाया है आज हम श्रीलंका में मौजूद पहाड़ एडम्स पीक जिसके बारे में कई अनसुलझे रहस्य मौजूद है इसको श्रीपदा के नाम से भी जाना जाता है और इसका वर्णन हिंदू मान्यताओं में से जुड़ा है बता दे पहाड़ का इतिहास रामायण काल से जुड़ा है बौद्ध धर्म से लेकर अपनी अलग-अलग मान्यताएं इस पहाड़ से जुड़ी है।
जंगल से गिरे इस जगह में कीमती पत्थरों का ठिकाना कहा जाता है यह लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है श्रीलंका में लोग इससे रहुमाशाला कांडा कहते हैं कहा जाता है कि राम और रावण के बीच युद्ध के दौरान लक्ष्मण तीर से घायल हुए और संजीवनी बूटी से इलाज हो सकता था जब हनुमान भगवन ने संजीवनी बूटी के लिए पहाड़ उठाया था वो यहीं पहाड़ है
इस पहाड़ को लेकर कई दावे किए जाते हैं कहा जाता है कि यहां पैरों के निशान मौजूद है और यह पैर के निशान भगवान शिव के माना जाता है कि भगवान शिव मानव जाति को अपना दिव्य प्रकाश देने के लिए प्रकट हुए थे। इस जगह को लेकर अलग-अलग धर्म भी अपनी बातें करता है बुद्ध, मुस्लिम ईसाई धर्म, हिंदू भगवान बुद्ध भगवान शिव एडम और सेंट थॉमस से जोड़कर देखते हैं। इस जगह से एशिया का सबसे अच्छा सूर्योदय देखा जा सकता है इसलिए जगह टूरिस्ट के लिए काफी खास है।