भगवान शिव
हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए बेहद खूबसूरत जगह हिमाचल प्रदेश का कुल्लू पर्यटकों को बेहद पसंद आता है आज हम आपको कुल्लू में मौजूद भगवान शिव के रहस्य में मंदिर के बारे में बताएंगे जिसकी गुत्थी वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए। हम आपको ऐसे दिलचस्प पर मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां सारा अली खान ने हाल ही में दर्शन किए हैं भगवान शिव के मंदिर रहस्यों से भरा है इस मंदिर की रोचक बातें काफी हैरान करने वाली है।
क्या है बिजली गिरने का राज ?
पौराणिक कथा के माने तो यह एक बड़ी घाटी है ऐसा माना जाता है कि हर 12 साल में भगवान इंद्र भोलेनाथ की इजाजत से यहां बिजली गिराते हैं।
खंडित होता है शिवलिंग
बिजली गिरने से शिवलिंग खंडित हो जाता है लेकिन मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता कहा जाता है कि इसके बाद पुजारी शिवनी के हर टुकड़े को सट्टा करते हैं उन्हें अनाज दाल के आटे और मक्खन से बने पेस्ट से जोड़ देते हैं।
क्या है लोगों की मान्यता
लोगों की मान्यता की माने तो ऐसा भोलेनाथ बुराइयों से बचाने के लिए करते हैं बिजली शिवनी से टकरा जाते हैं कुछ लोगों का मानना है कि बिजली में कई शक्तियां है और इस तरह भगवान उन्हें आशीर्वाद देते हैं। महादेव का मंदिर आस्था का केंद्र है कहा जाता है कि महादेव ने यहां एक राक्षस का वध किया था कहते हैं किस के बाद उसका शरीर पहाड़ में बदल गया और कुल्लू के नाम से जाना जाता है।