You will be redirected to an external website

भारत के इन मंदिरों में होती है तांत्रिक क्रियाएं, कमजोर दिल वाले नहीं जा सकते

भारत-के-इन-मंदिरों-में-होती-है-तांत्रिक-क्रियाएं-कमजोर-दिल-वाले-नहीं-जा-सकते

काल भैरव मंदिर

भारत आस्था का केंद्र है  देश में  देवी-देवताओं से जुड़े अलग-अलग मान्यता है कई बड़े मंदिर मौजूद है भारत में पूजा अर्चना का खास रिवाज है  लेकिन आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे रहस्य मंदिर बता रहे हैं जिसके बारे में सुनकर हैरान रह जाएंगे भारत में कई अजीबोगरीब धार्मिक मंदिर है जिनके प्रति बेहद अजीबोगरीब है।


मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, राजस्थान

राजस्थान का मेहंदीपुर बालाजी मंदिर सामान्य धार्मिक गतिविधि भूत प्रेत आत्माओं से निजात दिलाने वाला सबसे बड़ा केंद्र पर सुबह से लेकर आपको श्रद्धालुओं से ज्यादा बुरी शक्ति से पीड़ित लोगों का जमावड़ा यहां नज़र आएगा यहां हर कोई नहीं आ सकता क्योंकि यहां कमजोर दिल वाले यहां का मंजर देखकर घबरा जाते हैं यहां बुरी आत्माओं से पीड़ित लोगों को लाया जाता है मेहंदीपुर बालाजी भारत को मंदिर में शामिल है जहां तांत्रिक क्रियाएं होती है।


देवजी महाराज मंदिर, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश का देव जी महाराज मंदिर बेहद अनोखा और काफी प्रचलित विभिन्न मंदिरों में भी तंत्र क्रियाएं होती है बुरी शक्ति से पीड़ित रोगी को लाभ होता है मंदिर में अजीबोगरीब तंत्र-मंत्र चले जाना जाता है यहां से निजात दिलाई जाती है पीड़ित के हाथ पर जला कपूर और शरीर को बाहर निकाला जाता है यहां सालाना एक भूत मेला भी निकलता है और अजीबोगरीब मेला देखने लायक है।

कोडुंगल्लुर भगवती मंदिर

केरल में मौजूद कोडुंगल्लुर भगवती मंदिर काफी समर्पित है ये मंदिर धार्मिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है यह अद्भुत उत्सव यहां लगता है जहां हाथों में धाता तलवार होती है और उसका तलवार से शरीर पर चोट पहुंचाई जाती है।

स्तंभेश्वर महादेव मंदिर

गुजरात का स्तंभेश्वर महादेव मंदिर बेहद खास और अद्भुत है और कहा जाता है की महादेव का ये मंदिर केंबे की खाड़ी में है मन्दिर लगभग 150 वर्ष पुराना है मन्दिर समुंद्री लहरों के चलते ये पानी में समा जाता है ।

काल भैरव मंदिर

उत्तर प्रदेश में वाराणसी शहर प्रसिद्ध है और खास तीर्थ स्थल है विश्वनाथ प्रसाद गंगा घाटों के दर्शन के लिए जाना जाता है यह मंदिर बेहद खास है और यहां की प्रथा एक काफी अजीबोगरीब है यह मंदिर काल भैरव नाथ का मंदिर है जिसमें भोपाल सरकारी पाया जाता है एक अजीबोगरीब प्रथा का प्रचलन है जहां भगवान को शराब चढ़ाई जाती है।

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

ये-है-भारत-के-सबसे-छोटे-रेलवे-स्टेशन-कहीं-आपका-शहर-तो-नहीं-शामिल-
Read Next

ये है भारत के सबसे छोटे र...