ग्रेटर कैलाश
आपने भारत की कई भूतिया जगह के बारे में सुना होगा लेकिन हम आपको एक ऐसी भूतिया जगह के बारे में।बताने वाले है जो दिल्ली की सबसे भूतिया जगह में शामिल है आज हम आपको दिल्ली का एक ऐसा घर है जहा दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हाउस नंबर 3 के बारे में बताने वाले है ये घर काफी चर्चा में है।
पॉश इलाके में स्थित हैं यह घर
ग्रेटर कैलाश के पॉश इलाके में मौजूद घर में 1986 में एक बुजुर्ग दंपति की क्रूर तरीके से हत्या कर दी गई थी और उनकी प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए उन्हें मारा गया था और उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी।
जिसके बाद से ये जगह काफी वीरान है और आज ये जगह खंडर में तब्दील हो गई है और इसे भूतिया घर में शामिल है यहां हर कोई जाने से डस्टर है और आप यहां जाने से डरते है। इस घर के बाहर से अगर कोई भी घर से बाहर निकलता है तो घर से चीखों की आवाज सुनाई देती है और लोग यहां से जाने से डरते है।