You will be redirected to an external website

इस गांव का नाम है इतना अजीब बोलने में आती है शर्म!

-इस-गांव-का-नाम-है-इतना-अजीब-बोलने-में-आती-है-शर्म

स्वीडन

भारत में गांव भारत की पहचान का हिस्सा है भारत में गांवों के अलग-अलग नाम है और उनकी पहचान भी है लेकिन आज हम आपको दुनिया की कैसे गांव के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम बोलने में लोगों को शर्म महसूस होती है यहां के ग्रामीण गांव का नाम बदलने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया अगर आप इस गांव के नाम को सोशल मीडिया पर डाल दें तो हो सकता है कि आपका फेसबुक आपकी आईडी को ब्लॉक कर दे।

बता दे गांव का नाम Fucke है और स्वीडन का गांव इस गांव का नाम से सार्वजनिक तौर पर बोलना लिखना गलत माना जाता है और सोशल मीडिया पर अगर कोई नाम को डाल दे तो उसकी आईडी ब्लॉक हो सकती है।

यहां की ग्रामीण अपने गांव के नाम को बदलना चाहते हैं लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया और आज भी इस गांव का नाम अजीब है ग्रामीणों की माने तो उनका गांव काफी खुशहाल है लेकीन नाम में कारण यहां के ग्रामीण काफी परेशान रहते हैं।

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

कहा-है-साक्षात-भगवान-श्री-राम-का-निवास-क्या-है-मन्दिर-का-रहस्य-
Read Next

कहा है साक्षात भगवान श्र...