You will be redirected to an external website

Mystery Tips: देश की एकमात्र नदी जो बहती है उल्टी, वैज्ञानिक कारण आपको कर देगा हैरान

Mystery-Tips-देश-की-एकमात्र-नदी-जो-बहती-है-उल्टी-वैज्ञानिक-कारण-आपको-कर-देगा-हैरान

नर्मदा नदी

भारत में ऐसी बहुत सी जगह है जिनकी कहानी बेहद रौचक है और आप भी इनके रहस्य के बारे में नहीं जान पाते है लेकिन आज हम आपको भारत की एक मात्र ऐसी नदी बता रहे है जो उल्टी बहती है जिसके बारे में आपको जानकर हैरान होगी क्योंकि वैज्ञानिक भी इसका कारण नहीं पता लगा पाए है।

 

कहां बहती है ये नदी

 

वहीं अगर बात करें तो नर्मदा नदी अपनी धारा के एकदम उल्टा बहती है लेकिन इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण आज तक पता नहीं चला है ये फिर अरब सागर में जाकर गिरती है नर्मदा नदी भारत के दो बड़े राज्यों गुजरात और मध्यप्रदेश की खास नदी हैलंबे रास्ता तय करती है. वहीं इस नदी की बात करें तो इससे पहले 1312 में लंबे रास्ते में नर्मदा नदी मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र की जगहों से पानी लेकर जाती है और ये नदी बेहद खास है।

 

नर्मदा नदी के उल्टा बहने का कारण

 

वहीं बात करें तो नर्मदा नदी के उल्टा बहने का कारण रिफ्ट वैली है रिफ्ट वैली का मतबल है कि नदी का प्रवाह जिस दिशा में रहता है उसकी ढलान दिशा में रहती है इसी के चलते ढलान के कारण नर्मदा का प्रवाह पूर्व या पश्चिम की ओर रहता है।

 

इसका उल्टा होने का धार्मिक कारण

 

नर्मदा और शो, भद्र की शादी होने जा रही थी लेकिन विवाह में कुछ देर पहले नर्मदा को पता चला की भद्र की दिलचस्पी उसकी दासी में है जिसके बाद को ये अपमान लगा और मंडप छोड़कर उल्टी दिशा में चली गई।

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

Mystery-News:-दुनिया-की-सबसे-खूंखार-जनजाति,-जो-कर-सकती-है-इंसानों-की-हत्या,-अजीब-है-परंपरा
Read Next

Mystery News: दुनिया की सबसे खूंख...