You will be redirected to an external website

Varanasi की वो जगह जहां सिर्फ मौत को गले लगाने आते हैं लोग

Varanasi-की-वो-जगह-जहां-सिर्फ-मौत-को-गले-लगाने-आते-हैं-लोग

काशी लाल मुक्ति भवन

बनारस या काशी को धर्म की नगरी कहते है चारों तरफ मंदिर और मदिर से आती घंटियों की आवाजे यहां की पहचान है और ये बेहद ही पवित्र जगह है और धर्ममयी बना देती है शहर का धार्मिक नजारा ऐसा होता है कि यहा तक विदेशी तक खिंचे चले आते है मगर काशी में कई चीजें ऐसी होती है जिनके बारे में आप शायद जानते भी नहीं होंगे यहां एक ऐसी जगह है जहां लोग ठहरकर मौत का इंतजार करते है और इस जगह को मुक्ति भवन कहते है।

मोक्ष की नगरी काशी

वाराणसी के काशी लाल मुक्ति भवन में देशभर से लोगों को देखा जा सकता है इस भवन तक की  लोगों की यात्रा उनकी दुनिया की अंतिम यात्रा रहती है क्योंकि यहां से सीधा वे प्रलोक सिधारते है।

काशी का निर्मा मुक्ति के लिए

हिंदू मान्यता के अनुसार काशी का निर्माण भगवान शंकर ने किया था इसी वजह से जो लोग मोक्ष प्राप्त करना चाहते है वो काशी में अपना देह त्याग करते है ऐसे लोगों की मुक्ति भवन फ्री में रहने की सुविधा दी जाती है।


करीबन 14 लोगों ने मुक्ति भवन में त्यागे प्राण

अभी तक काशी लाभ मुक्ति भवन में करीबन 14 हजार से भी ज्यादा लोगों ने मोक्ष प्राप्त की है रोज मुक्ति भवन में किसी ना किसी की मुक्ति मिलती है।

1958 में भवन कर दिया था समर्पित

1958 मे विष्णु बिहारी डालमिया ने इस भवन उन लोगों को समर्पित किया था जो काशी में मोक्ष की इच्छा रखते है यहां लोगों के फ्री में रहने की व्यवस्था की गई है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

MYSTERY-NEWS-शख्स-ने-गाय-के-गोबर-से-करा-दिया-प्लास्टर-सीमेंट-का-नहीं-किया-उपयोग Read Next

MYSTERY NEWS: शख्स ने गाय के गोबर ...