भीमकुंड
भारत आस्था का केंद्र है और भारत में आज भी कुछ अनसुलझे रहस्य है इसी में एक रहस्य बुंदेलखंड के विश्व प्रसिद्ध भीमकुंड के बारे में भी है इस रहस्य को आज तक कोई नहीं सुलझा पाया अगर आप भीमकुंड में जाएंगे तो आपको यहां पानी देखने के बाद हैरानी होगी क्योंकि आज तक यहां की गहराई कोई माप नहीं पाया है ।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में यह अद्भुत और रहस्य में भीमकुंड मौजूद है यहां आधुनिक उपकरणों के साथ गोताखोरों को पुणे में पानी में उतारा गया लेकिन इसकी गहराई आज तक कोई नहीं नाप पाया है कहा जाता है कि यहां जितनी नीचे उतनी ही गहराई देखने को मिली है ।
नीला है भीमकुंड का पानी
भीम कुंड में केवल इसकी गहराई एक रहस्य नहीं है बल्कि इसका पानी नीला है आसमान की तारा एकदम नीला पानी देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाता है आप पानी के अंदर का माहौल भी साफ देख सकते हैं इस पानी में आपको समुद्री जीव भी नजर आएंगे कहा जाता है कि गोताखोर पानी के नीचे जाने की कोशिश करते हैं लेकिन गहराई में जाते ही पानी का कार और बढ़ जाता है और पानी का तेज प्रवाह होता है।