दुनिया की सबसे श्रापित डॉल
आपने हॉलीवुड की कई हॉरर फिल्में देखी होगी आपको एक फिल्म ऐसी भी याद होगी जब डॉल में हॉरर एक्टिविटी होती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कहानी बता रहे हैं जो वाकई में सच दिखाई देती है कहा जाता है कि 1906 नौकरानी एक गुड़िया रॉबर्ट यूजीन ओटो नाम की लड़की को एक डॉल दी थी इस नौकरानी ने आपसी रंजिश के चलते इस गुड़िया पर काले जादू कर दिया था और ये बच्ची गुड़िया को अलसी इंसान समझने लगी थी।
कहा जाता है की उस लड़की ने देखा था की एक डॉल ने कमरे में उथल पुथल मचा दी है लेकिन बच्ची ने जब ये बात अपने परिवार को बताई तो बच्ची की बात पर परिवार ने नहीं माना एक बार रॉबर्ट ने देखा की वो डॉल कुर्सी पर बैठकर उसे घूर रही है और चीजे हवा में उड़ने लगी लेकिन जब रॉबर्ट की चीख सुन माता पिता कमरे में पहुंचे तो सब शांत था
कहा यह भी जाता है किस गुड़िया को लोगों ने घूमते चलते फिरते देखा और अक्सर अजीबोगरीब आवाज भी सुनी गई रॉबर्ट में घर के साथ अब उनके पड़ोसियों ने भी इस डरावनी मंजर को देखा था और फिर रॉबर्ट अपनी शादी के बाद पत्नी के साथ नए घर में शिफ्ट हो गया। यू डॉल आज भी शीशे के डिब्बे में म्यूजियम में रखी गई है म्यूजियम में इसे डॉल को रखने के लिए एक अलग से केबिन बनाया गया कहा जाता है कि अगर इसकी परमिशन के बिना तस्वीर खींची जाती है तो गुड़िया श्राप से देती है बता दे इस डॉल को आज भी फ्लोरिडा के ईस्ट मार्टेलो म्यूजियम रखा गया है।