You will be redirected to an external website

जैसलमेर के इन फोर्ट्स में है भूतों का साया, हॉन्टेड है कहानी

जैसलमेर-के-इन-फोर्ट्स-में-है-भूतों-का-साया-हॉन्टेड-है-कहानी-

खाबा फोर्ट

राजस्थान के इतिहास को जानने के लिए आप जैसलमेर जरूर जाए यहां की धरोहर आपका दिल जीतने देश और विदेश दोनों सैलानी राजस्थान की जैसलमेर की सैर जरूर करते हैं यहां की मेहमान नवाजी की तारीफ होती है आप घूमने का मजा लेना चाहते हैं तो जैसलमेर जरूर जाए। जैसलमेर में आपको रेत के टीले भारत-पाकिस्तान बॉर्डर देखने को मिलेगा यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं लेकिन जैसलमेर में कुछ ऐसी बातें डरावनी है जो काफी चर्चा में रही है आज हम आपको जैसलमेर के कुछ हॉन्टेड प्लेस बता रहे हैं।

खाबा फोर्ट (Khaba Fort)

जैसलमेर में मौजूद इस फोर्ट के बारे में कहा जाता है कि यह पूरी तरह से हॉन्टेड है लोग यहां जाने से डरते हैं कहा जाता है कि इस फोर्ट में कई साल पहले 80 से अधिक पालीवाल ब्राह्मण रहा करते थे और अचानक यह लोग फोर्ट छोड़ कर चले गए मानना है कि फोर्ट का ब्राह्मण का शौक था कि कोई भी फोर्ट में रहेगा तो जिंदा नहीं बचेगा।


गोल्डन फोर्ट (Golden Fort)

जैसलमेर का गोल्डन फोर्ट जैसलमेर की शान है सोने से चमकता ये फोर्ट हर किसी की आकर्षण का केंद्र है लेकिन कहा जाता है कि यहां कुछ हिस्सों में खंडहर का हिस्सा है और स्थानीय लोगों का कहना है कि फोर्ट में आज भी कई गुप्त कमरे मौजूद है यहां आधी रात को लोगो की रोने की आवाज आती है।

सलीम सिंह की हवेली (Salim Singh Ki Haveli)

जैसलमेर में सलीम सिंह की हवेली मौजूद है इस हवेली को डरावनी हवेली कहते हैं स्थानीय लोग इसे जैसलमेर का ताजमहल भी कहते हैं लेकिन जगह डरावनी है कहते हैं कि हवेली के नीचे कई गुप्त कमरे हैं जिन्हें आज तक कोई नहीं जानता कहा जाता है कि कुछ इन कमरों को खोजने गए तो वापस नहीं लौटे।

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

भारत-का-यह-भूतिया-रेलवे-स्टेशन-42-साल-बाद-खुला-लेकिन-5-बजे-बाद-हो-जाता-है-सुनसान Read Next

भारत का यह भूतिया रेलवे स...