लक्ष्मीनारायण मंदिर
अगर आप बिहार घूमने गए है तो आपको बिहार मे ऐसी बहुत सी जगह मिलेगी जहां आप अपनी ट्रिप कर सकते है बिहार मे ऐसी कई जगह है जहां धार्मिक स्थल देखने लायक है और यहां पर्यटक आते है वैसे तो बिहार में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र राजगीर है जो कांच का बना पुल है लेकिन इसके साथ ही अगर आप राजगीर जा रहे है तो यहां जरुर जाएं।
राजगीर
बिहार में मौजूद राजगीर काफी खास जगह है और ये प्रचीन समय से ही मगध का राजदानी थी और जैन धर्म 24 वे तार्थकर महावीर स्वामी राजगीर में मोक्ष प्राप्त की थी लेकिन यहां एक मोक्ष स्थल पर मंदिर बना है जो काफी आकर्षक है और आप जल मंदिर देखने के लिए जा सकते है।
सप्तपर्णी गुफा
राजगीर के पास ही मौजूद सप्तकर्णी गुफा एक आस पर्यटन स्थल है जो आपको पहाड़ी के बीच मिलेगा आप यहां गर्म पानी का कुंड देख सकते है और कहा जाता है कि जो इस कुंड के गर्म पानी से नहाता है वह आरोग्य हो जाता है और स्किन यानी की त्वचा से संबंधित बीमारी नहीं होती है।
लक्ष्मीनारायण मंदिर
अगर आप बिहार में है तो आप लक्ष्मी नारायण मंदिर जा सकते है ये मंदिर काफी खास है और यहां गर्म पानी का कुंड है आज भी ये कुंड मौजूद है और श्रद्धालु यहां आस्था के साथ डुबकी लगाते है।
स्वर्ण भंडार
अगर आप महाभारत काल का सोना खोजना चाहते है तो आपको स्वर्ण भंडार जाना चाहिए यहां आपको गुफा के अंदर ब़ड़ी संख्या में सोना है कहा जाता है गुफा के प्रवेश का रहस्य गुप्त लिखा गया है और शंख लिपी में इसे खोलने का रहस्य है आप स्वर्ण भंडार गुफा देखने यहां जा सकते है।
गृद्धकूट पर्वत
अगर आप यहां जाना चाहते है तो गृद्धकूट पर्वत पर जा सकते है आप यहां शांदि स्पूत है जहां आप शांदि स्पूत का निर्माण किया गया है और आपको गृधधकूट पर्वत घूमने का मौका मिलता है।