मसूरी
अगर आप किसी हिल स्टेशन में घूमना चाहते है वो जगह मसूरी है जो किसी जन्नत से कम नहीं है और यहां पर्यटकों भीड़ आपको मिल जाएगी मसूरी जितना खूबसूरत हिल स्टेशन है उतनी ही चर्चा इस जगह की है क्योकि मसूरी किसी समय एक ऐसी जगह थी जब यहां लोगों को जाने की इजाजत नहीं थी वैसे हम आपको खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी की कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले है।
कैसे पड़ा मसूरी नाम
भले ही आप मसूरी शब्द बोलते है लेकिन क्या आपको बता है इसका नाम झाडी मंसूर से लिया गया है और झाड़ी मसूरी मे काफी मात्रा में मिलती थी जिसके बाद इसका नाम ये पड़ा। आप भी कुछ लोग इसे मंसूर के नाम से भी बुलाते है
मसूरी मे मौजूद गन हिल काफी पॉलपुर जगह है लेकिन क्या आपको पता है इसका नाम ऐसे ही नहीं पडा है गन गिल में ऊंची चोटी बेहद खूबसूरती है और यहां एक बंदूक हुआ करती थी रोजाना यहां इस बंदूक से कभी फायरिंग होती थी कहा जाता है था कि रोज 12 बजे ये बंदूक चलती थी और लोग घड़ी का मिलान करते थे जिसके बाद इसे गन हिल कहा गया है।
लाल टिब्बा
मसूरी में मौजूद लाल टिब्बा भी काफी खास जगह है लेकिन क्या आपको पता है कि ये बेहद खूबसूरत वादियो में मौजूद है और यहां हिमालय रेंज की आसानी से नजर आता है आप अगर मसूरी जाए तो यहां जाना ना भूलें
ब्रिटिश काल मे मसूरी नही जा सकते थे भारतीय
वैसे तो आज के वक्त मे आप आसानी से मसूरी की सेर कर सकते है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब मसूरी नहीं जा सकते थे क्योंकि ब्रटिश समय के वक्त यहां भारतीय को जाने की इजाजत नहीं थी और यहां कोई भारतीय नहीं जा सकता था।