ब्रिटेन के किंग चार्ल्स
क्या कभी आपने सोचा की आप बिना पासपोर्ट के किसी भी देश में कही भी जा सकते है अगर ऐसा आपके साथ हो तो आपको कितनी खुशी होगी लेकिन हम आपको बता दें ये अधिकार सीर्फ तीन लोगों के पास है। वैसे तो दुनिया मे पासपोर्ट सिस्टम के शुरु हुए 102 साल हो चुके है दूसरे देश की यात्रा पर जाने के लिए आपको पासपोर्ट की जरुरत होती है।
राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री जब दूसर देश की यात्रा पर जाते है तो डिप्लोमेटिक पासपोर्ट बनवाना होता है। हालांकि दुनिया के 200 से ज्यादा देशों मे ऐसे तीन खास लोग भी है जो बिना पासपोर्ट के किसी भी देश में जा सकते है उन्हे रोकने वाला कोई नहीं है।
और जब ये तीन लोग कही जाते है तो उनका प्रोटोकॉल आवभगत की जाती है और पूरी ख्याल भी रखा जाता है। ये खास लोग हैं ब्रिटेन के किंग और जापान के राजा और रानी. चार्ल्स के राजा बनने से पहले ये विशेषाधिकार क्वीन एलिजाबेथ के पास था.