सरवन सिंह
अक्सर आप लोगों को कई तरह का रिकॉर्ड बनाते देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसा रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं जो दाढ़ी पर बनाया गया है हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक सरवन सिंह की जिनके चर्चे पूरी दुनिया में है क्योंकि इनके पास दुनियां की सबसे लंबी दाढ़ी है जिसकी लंबाई 8 फीट 25 इंच है.
आज लोग उनको दाढ़ी टॉक ऑफ द टाउन भी कहते हैं और इनका ये रिकार्ड गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की दौड़ सरवन सबसे आगे निकल चुके है। साल 2008 में उनकी दाढ़ी को 7 फीट 8 इंच वापी गई 2010 में 7 फीट 9 इंच थी और 15 अक्टूबर 2022 उनकी दाढ़ी 2 पॉइंट 54 मीटर हो गई.
बता दे की सरवन सिंह ने 17 साल की उम्र से दाढ़ी कभी नई कटवाई है और अपनी दाढ़ी से एक रिकार्ड भी बना दिया बता दें कि दाढ़ी को तभी नापा जा सकता है जब यह दाढ़ी गीली हो सुखी दाढ़ी में बाल कर्ली हो जाते है ।