You will be redirected to an external website

भारत का यह भूतिया रेलवे स्टेशन 42 साल बाद खुला, लेकिन 5 बजे बाद हो जाता है सुनसान!

भारत-का-यह-भूतिया-रेलवे-स्टेशन-42-साल-बाद-खुला-लेकिन-5-बजे-बाद-हो-जाता-है-सुनसान

बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन

दुनिया में लोग भूत प्रेत की कहानी को सुनते आ रहे हैं भूत प्रेत की कई कहानियों के दावे किए जाते हैं आज हम आपको ऐसे ही कहानी के बारे में बता रहे हैं हम आपको एक ऐसा रेलवे स्टेशन बता रहे हैं जहां भूत प्रेत होने का दावा किया जाता था और यहां लोग जाने से डरते थे  कहा जाता था  कि इस स्टेशन पर 42 साल तक ट्रेन नहीं रुकी थी यह स्टेशन भारत में मौजूद है जिसकी कहानी बेहद डरावनी है रेलवे स्टेशन बंगाल की पुरुलिया जिले में है जिसका नाम बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन है

42 साल से बंद था स्टेशन

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में बेगुनकोडर रेलवे स्टेशन है 1967 में अपने 10 भूतिया के रेलवे स्टेशन में इस भारतीय रेलवे स्टेशन का नाम आता है रेलवे स्टेशन की पटरियों के किनारे एक सफेद साड़ी पहने महिला को कई बार देखा गया और कहा जाता है कि स्टेशन मास्टर के कथित मौत हो गई जिसके बाद ऐसी अफवाह पकड़ी कि यहां रेलवे स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं रुकी और लोग यहां आने से डरते हैं। रेलवे स्टेशन 2009 तक 42 वर्षों तक बंद रहा ममता बनर्जी ने इसे फिर खोल दिया हालांकि हर दिन शाम 5:00 बजे के बाद यहां स्टेशन पर कोई नहीं रुकता और आज भी यहां लोग शाम को जाने से डरते हैं।

सच पता लगाने में लिए किया स्टिंग ऑपरेशन

सच्चाई को पता लगाने के लिए यहां एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया रात 11:00 बजे से शुक्रवार की सुबह तक डेरा डाला गया लेकिन कैमरे में कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ लगभग 2:00 बजे स्टेशन की इमारत के पीछे से एक अजीब सी आवाज सुनाई दी। 

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

आंध्र-प्रदेश-में-एक-ऐसा-त्यौहार-जहां-मरो-या-मारो-के-लिए-चलती-है-लाठियां Read Next

आंध्र प्रदेश में एक ऐसा त...