डोर्नकल जंक्शन
भारत में रेलवे का सफर आने के वक्त मे सबसे सेफ और सुरक्षित और आरामदायक सफर में शामिल है अगर आपने भी अपने जीवन में ट्रेन का सफर किया है तो हम आपको रेलवे स्टेशन से जुड़ी कुछ बाते बताने वाले है हम आपको बताने वाले कि आखिर भारत में कहां सबसे छोटे रेलवे स्टेशन मौजूद है ये वो स्टेशन है जिन्हे सबसे छोटे नामों वाले स्टेशन के रुप में जाना जाता है।
केएसआर बेंगलुरु कैंट
कर्नाटक के बेंगलुरु में मौजूद रेलवे स्टेशन सबसे छोटा रेलवे स्टेशन की लिस्ट में सबसे ऊपर है यहां प्लेटफॉर्म से लोग रोजाना हजारों की संख्या में यात्रा करते है।
भीलवाड़ा
राजस्थान में मौजूद भीलवाड़ा का प्लेटफॉर्म छोटे रेलवे स्टेशन की लिस्ट मे दूसरा है यहां कुछ पैंसेजर ट्रेनो को ही चलाया जाता है।
डोर्नकल जंक्शन
ये तेलंगाना में मौजूद रेलवे स्टेशन है और केवल दो फ्लेटफॉर्म का ये स्टेशन है और कुछ यात्री ट्रनों के एक स्टॉप के रुप में काम करता है।
वेल्लाकाणी
तमिलनाडु मे मौजूद ये रेलवे स्टेशन कुछ यात्री ट्रेनो के लिए स्टॉप का काम करता है और ये वेलकन्नी चर्चे के पास मौजूद है।
कन्नपूर्म
ये केरल में मौजूद रेलवे स्टेशन है जो कुछ यात्री के लिए एक हॉल्ट के रुप में कम करता है ये स्टेशन ग्रामीण इलाके में मौजूद है।