शक्सगाम घाटी
भारत में घूमने की बहुत सी जगह है भारत में आप हर तरह की जगह देश सकते है जहां ठंड पड़ती कहीं भीषण गर्मी भी पड़ती है. भारत में विदेशी भी इन जगहों का दीदार करने को आते है लेकिन क्या आप जानते है भारत कुछ ऐसी जगह है जिसे खूबसूरत घाटी और वैली इसे भारत का खास जगह बनती है हम आपको ऐसी ही जगह के बारे में बता रहे है जहां भारत में मौजूद इस जगह पर इंडियनंस का जाना पूरी तरह से मना है इस वैली का नाम शक्सगाम वैली है।
ये देश की सबसे खूबसूरत वैली है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की यहां इस वैली में भारतीय को जाने पर रोक है सोचिए भारत मे मौजूद इस जगह पर भारतीय नहीं केवल विदेशी लोग जाते है। कश्मीर के उत्तरी काराकोरम पर्वतों के बीच बसी ये जगह खास है और आप यहां काराकोरम नदी के दोनो और इस जगह को देख सकते है ये शक्सगाम घाटी कहलाती है और यहां सुंदरता कमाल की है लेकिन इस वैली में भारतीय को जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।
ये जगह पहुंचना आसान नहीं है और ये इलाका काफी ऊंचा है और लोगों के लिए यहा तक पहुंचना काफी मुश्किल है और ये प्राकृतिक सुंदरता से घिरा है ये घाटी भारत का ही हिस्सा है और लेकिन 1947-48 में भारत और पाक युद्ध पाकिस्तान ने इसे कब्जा कर लिया और भारत पाकिस्तान और चीन के साथ ही अफगानिस्तान और तजाकिस्तान की सीमाएं यहां लगती है। यहां ऐसी जगह जिसके बारें लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है ये दुनिया के ऊंचे इलाके में मौजूद है और ये इलाका भारत-चीन बॉर्डर सियाचिन के पास मौजूद है।