गहरी गुफा
दुनिया मे वैसे तो कई ऐसे रहस्य है जिसके बारे में पता लगा पाना या फिर खोज पाना मुश्किल है लेकिन हम आपको आज एक ऐसी गुफा के बारे में बताने वाले है जिसे दुनिया की सबसे बडी गुफा कहा जाता है आपको जानकर हैरानी होगी की ये गुफा एक दो नहीं बल्कि 30 मंजिला से भी अधिक ऊंची इमारत बन सकती है अगर आप इस गुफा को देखना चाहते है तो आपको वियतनाम जाना होगा।
104 किलोमीटर नीचे है गुफा
अगर बात करे तो ये गुफा काफी रोमांचक है और आपको एक बार वियतनाम जाना चाहिए यहां की क्वांग बिन्ह जगह पर ये काफी आकर्षक गुफा है और यहां 150 से भी ज्यादा गुफाएं मौजूद है जिन्हे देखने का एक अलग ही मजा है बता दें ये गुफा जमीन से 104 किली नीचे है और दुनिया की सबसे गहरी गुफा भी है और यहां कई नदिया भी बहती है इस गुफा में कई तरह के जानकर और वनस्पति आपको देखने को मिलेंगे हैरानी की बात ये है कि इस जगह का इतिहास लाखों साल पुराना है ।
अगर बात करे त विश्व की सबसे बडी गुफा सोन डोंग भी इसी जगह पर मौजूद है इस गुफा की ऊंचाई 200 मीटर है और लंबाई की बात करे तो 5 किमी इसकी लंबाई है ये गुफा बेहद ही विशाल है और ये 30 मंजिला से भी ऊंची है और 2009 मे वैज्ञानिकों ने इसे मान्यता दी थी जिसके बाद 2013 मे सैलानियों ने खोल दिया था।
अगर बात करे तो आज तक इस गुफा को कोई भी वैज्ञानिक पूरा नहीं घुम पाया है एक निश्चत लेवल तक की जा सका है आप यहां गाइड के सहारे ही जा सकते है लेकिन केवल 40 प्रतिशत क्षेत्र में ही पहुंचा जा सकता है इसलिए इसे रहस्य से भरी गुफा कहा गया है हालांकि वैज्ञानिक आज भी इसकी खोज कर रहे है ।