आइसलैंड की बेहद खूबसूरत जगह
दुनिया में बहुत सी अजीबोगरीब बातें हैं कुछ ऐसी जो आपको हैरान करती है तो कुछ ऐसा रहस्य है जिसको जानने की आप कोशिश करते हैं अक्सर आप दुनिया में कुछ अलग अलग बातें पढ़ते हैं लेकिन आज हम आपको एक रोचक और कमाल की बात बताने वाले हैं जो आपके लिए नई और दिलचस्प है।
एक रहस्य से भरी जगह के बारे में हम आपको बताने वाले हैं यह ऐसी जगह है जहां प्रकृति का नियम बेहद अलग चलता है दिन के बाद रात और रात के बाद दिन होता है लेकिन इस धरती पर ऐसे भी कुछ स्थान है जहां सूरज डूबता नहीं जहां साल के 70 दिनों से ज्यादा दिन सूर्य अस्त नहीं होता।
नार्वे
नार्वे को लैंड ऑफ मिडनाइट सन भी कहा जाता है अक्सर आप नार्वे के बारे में सुनते आ रहे होंगे यहां मई से लेकर जुलाई तक सूरज नहीं डूबता यानी कि यहां लगातार 76 दिनों तक रात नहीं होती इसके अलावा यहां 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक सूरज अस्त ही नहीं होता अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो गर्मियों के लिए यह जगह खास है कभी रात ना होने वाली जगह बेहद दिलचस्प अनुभव देती है।
कनाडा - नुनावुत शहर
कनाडा घूमने के लिए बेहद खूबसूरत है लेकिन यहां एक रहस्यमई शहर भी मौजूद है जिसका नाम नुनावुत है यह शहर बेहद खूबसूरत है लेकिन कनाडा के शहर में लगातार दो महीने तक सूरज नहीं डूबता ठंड के मौसम में यहां 30 दिन तक केवल रात रहती है।
आइसलैंड
यूरोप के सबसे बड़े डिपो में शामिल है आइसलैंड बेहद खूबसूरत जगह जून के महीने में कभी सूरज नहीं डूबता आइसलैंड में 24 घंटे दिन रहता है आपको यहां घूमने का मजा आ जाएगा।
फिनलैंड
फिनलैंड के ज्यादातर हिस्से से जहां 76 दिनों तक सूरज निकलता है और बाकी वक्त अंधेरा रहता है ऐसा दिसंबर से जनवरी तक देखा जाता है जब अंधेरा रहता है।
स्वीडन
स्वीडन मई से अगस्त के बीच आधी रात में सूरज डूबता है और तड़के 4:00 बजे ही निकलता है यहां देश में 6 महीने तक सुबह रहती है।