IB रेलवे स्टेशन
कई बार आप रेलवे स्टेशन पर जाते है या फिर ट्रेन में सफर करते है तो कुछ रेलवे स्टेशन के नाम इतने बड़े और अजीब होते है कि आप वो नाम याद नहीं रख पाते है या फिर आपको उसे बोलने में दिक्कत होत ही लेकिन हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म के बारें में बताने वाले है जिनका नाम सुन आपको हंसी आएगी और ये देश के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन है
IB
ओडिशा में मौजूद ये रेलवे स्टेशन का नाम आईबी है और और ये सबसे छोटा रेलवे स्टेशन के नाम पर है और इसे आईबी नहीं बल्कि इसे यहां के लोग ईब बोलते है इस नाम को भारत के रेलवे स्टेशनों में सबसे छोटा नाम माना गया है।
कैसे पड़ा ये नाम
बता दें इस रेलवे स्टेशन का नाम ईब नदी के नाम पर रखा गया है और ईब नदी महानीद की एक सहायक दी है और ये नदी यहां की काफी प्रसिद्ध नदी में शामिल है ये नदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से ओडिशा के राज्य में आती है और फिर यहां से हीराकुंद बांध में मिलती है। वैसे तो ये रेलवे स्टेशन काफी प्रचलति है लेकिन ये भारत के अनोखे रेलवे स्टेशन भी है जो अपने रुट के लिए नहीं बल्कि ये अपने नाम के लिए काफी प्रचलित है और कुछ तो ऐसे भी है जिनके रास्ते अजीब है।