You will be redirected to an external website

MYSTERY NEWS: ये वजह है जिसके चलते भानगढ़ में रात को नहीं रुकते लोग, आप भी जान लें

MYSTERY-NEWS-ये-वजह-है-जिसके-चलते-भानगढ़-में-रात-को-नहीं-रुकते-लोग-आप-भी-जान-लें

भानगढ़

राजस्थान में मौजूद भानगढ़ का किले का नाम आपके सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा की आखिर इस किले में जाने से लोग क्यों डरते है और आखिर ऐसा क्या हुआ था कि इस किले को भतियां किले का नाम दिया गया है आप हम आपको भानगढ़ से जुड़ी कुछ ऐसी कहानी बता रहे है जिसके बारे में लोग कम ही जानते है।

अलवर में मौजूद है किला
बता दें राजस्थान के अलवर में भानगढ़ का किला मौजूद है और जहां शाम होते ही कोई नहीं जा सकता है बल्कि यहां शाम 6 बजे के बाद एंट्री बैन का भी बोर्ड लगा हुआ है।

मानसिक रुप से हो गए लोग बीमार
ऐसा कहा जाता है कि यहां जाने वाले लोग मानसिक रुप से अस्वस्थ हो गए है लोगों को कहना है कि उन्हे यहां कभी किसी औरत के चीखने की आवाजें आती है तो कभी किसी के चलने की आवाजे आती है और लोग मानसिक रुप से बीमार हो गए थे।

रात में भूत सजाते है महफिल
ऐसा कहा जाता है कि रात होते ही यहां भूत महफिल सजाते है और जिस वजह से इस जगह को भारत की सबसे भयानक जगह कही जाती है और प्लेस को भूतं का अड्डा भी कहा जाता है।

आखिर भानगढ जाने से क्यों डरते है लोग

कहा जाता है कि इसके पीछे की वजह श्राप है जिसकी वजह से लोग यहां जान से डरते है वैसे तो भानगढ को लेकर कई तरह की कहानी प्रचलित है सबसे ज्यादा चर्चा रानी रत्नावती और श्राप वाली कहानी की है कहा जाता है कि एक राजकुमारी थी जिनका नाम रत्नावती है रत्नावाती अपनी खूबसूरती की वजह से मशहूर थी और उनकी सुंदरता की बातें काफी प्रचलित थी हर कई उनसे शादी करना चाहता था औ किले का ही एक तांत्रिक भी उन्हे चालने लगा था तांत्रिक ने रत्नावती को अपने तंत्र से उसे अपने वश में किया और कहा जाता हे कि रत्नावती एक बार इत्र खरीद रही थी और कई लोग कहते है कि रत्नावती की दासियां उनके लिए इत्र को खरीद रही थी जब तांत्रिक ने इत्र को मंत्रित कर दिया और जब इत्र राजकुमारी के पास पहुंचा तो राजकुमारी जादू को पहचान गई  राजकुमारी ने इत्र लगाने की बजाय फेंक दिया और जिस पत्थऱ पर इत्र गिरा वो तांत्रिक ही घायल हो गया जिसके बाद तांत्रिक ने भानगढ को श्राप दिया और ये हाल हुआ यो ते वो कहानी है जो कही जाती है लेकिन यहां जाने से लोग आखिर क्यों डरते है कहते है कि लोग जब यहां से रात में रकता है तो मर जाता है फिर एक दिन में उनकी अकाल मृत्यु हो जाती है कई लोग एक्सीडेंट में मर जाते है इसलिए इस प्रचलित कहानी की वजहसे रात में यहां कोई नहीं रुकता है सूरज अस्त होने के साथ ही लोग यहां से चले जाते है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

जापान-में-लड़कियों-क्यो-नहीं-कर-रही-शादियां-वजह-जान-हैरान-रह-जाएंगे-आप Read Next

जापान में लड़कियों क्यो ...