हॉप शूट्स सब्जी
बिना सब्जी आपका काम नहीं चल सकता है लेकिन आज हम आपको जिस सब्जी की बात करने वाले है वो दुनिया की सबसे महंगी सब्जी में शामिल है जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी इस सब्जी के एक किलों के दाम इतने की इस रेट में आप सोना तक खरीद सकते है।
हम आपको आज ऐसी सब्जी के बारे में बता रहे है जिसकी कीमत एक लाख रुपये तक होती है और आप इसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे हम आपको ये भी बताने वाले है कि दुनिया की सबसे महंगी सब्जी आपको कहां मिलेगी और इसे कौन खाता है। दुनिया की सबसे महंगी सब्जी का नाम हॉप शूट्स है और ये कोई आम सब्जी नहीं है आप इसे आम समझने की गलती भूलकर भी ना करें क्योंकि ये आपको शायद ही किसी भी सब्जी मंडी या फिर किसी बाजार में बिकती आपको शायद ही नजर आएगी और आपको इसे ऑर्डर देकर ही मंगवाना होगा।
बता दें बाजार में हॉट शूट्स सब्जी की कीमत एक लाख तक होती है और सकी कीमत एक लाख या फिर 80 हजार तक बेचा जाता है आप एक किलो सब्जी खरीदने बैठे तो आप इस कीमत में सोना आसानी से खरीद लेंगे। बता दें आपको ये उत्तरी अमेरिका में देखने को मिलेगा ये हरे रंग के होते है और इसके शंकु के आकार के फूल होते है इस सब्जी का इस्तेमाल बीयर बनाने में होता है।