कुबा मस्जिद
वैसे तो आपने कई मस्जिद के बारे में सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा की दुनिया की सबसे पुरानी मस्जिद कहां मौजूद है जिस तरह से मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है ठीक उसी तरह से मस्जिद से भी मुस्लिम समुदाय की आस्था जुड़ी है और ये इस्लामिक स्थल है आज हम आपको दुनिया की सबसे पुरानी मस्जिद के बारे मे बताने वाला है। वैसे तो आपने जमा मस्जिद के बारे में सुना होगा जो काफी पॉलपुर कही जाती है और यहां टहलने और घूमने का मजा है और यहां दोस्तो संग घूम सकते है शॉपिंग कर सकत है लेकिन दुनिया की सबसे पुरानी और एतिहासिक मस्जिद का इतिहास भी बेहद पुराना है और काफी दिलचस्प भी है।
दुनिया की सबसे पुरानी मस्जिद कुबा है और मस्जिद का नाम से लेकर इतिहास काफी रौचक है कहा जाता है कि काबा इस्लाम धर्म का सबसे पुराना मस्जिद है और कुबा मस्जिद नहीं बल्कि एक पवित्र स्थल है और यहां इबादत के लिए लोग आते है कुबा मस्जिद को मस्जिद ए कुबा के नाम से जाना जाता है और ये सउदी अरब के बाहरी इलाके में मौजूद है ये मस्जिद ना सिर्फ दुनिया बल्क इस्लाम धर्म की भी पहली मस्जिद है और इसे 7वीं शताब्दी में बनाया गया था
कुबा मस्जिद का इतिहास काफी रोचक है और वास्तुकला का उदाहरण है इसमें 6 गुबंद और 4 मीनारें है और बेहद खूबसूरत है साथ ही मस्जिद को बनाने के लिए पत्थर सीमेंट का इस्तेमाल किया गया इसका जिक्र कुरान मे भी होता है और यहां मस्जिद का एक हिस्सा महिलाओं के लिए भी है वहां महिलाएँ इबादत कर सकें.