सबरीमाला मंदिर
वैसे तो एक कहावत काफी चलती है आज के वक्त में लड़का लड़की सब बराबर है लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी जगह आज भी है जहां महिलाओं को एंट्री नहीं मिलती है यहां महिलाओं के जाने पर पूरी तरह से बैन है आज हम आपको दुनिया की कुछ जगह बताएंगे जहां महिलाएँ नहीं जा सकती है।
ईरानी स्पोर्ट्स स्टेडियम –
ईरानी के स्पोर्टस स्टेडियम में महिलाओं को जाने पर बैन है यहां 1979 में एक आदेश दिया था और महिलाओं पर पाबंदी लगा दी गई ईरानी सरकार का मानना है कि महिलाएं पुरुष को शॉट्स में खेलते हुए देख ले और दूसरी बड़ी बात ये कि कई बार यहां पुरुष खेल के दौरान गलत भाषा भी बोलते है इसलिए यहां महिलाओं को बैन कर दिया गया।
कार्तिकेय मंदिर, भारत –
राजस्थान के पुष्कर में मौजूद कार्तिकेय मंदिर वैसे तो काफी प्रचलित मंदिर है लेकिन यहा महिलाओं को जाने पर रोक है ये मंदिर भगवान कार्तिकेय को समर्पित है जहां उनका ब्रह्मचारी रुप है ऐसे में यहां महिलाएं मंदिर में दर्शन नहीं कर सकती है
बर्निंग ट्री क्लब, यूएस –
यूएस का बर्निंग ट्री क्लब जहां गोल्फ खेला जाता है यहां भी महिलाओं को आने पर रोक है बता दे ये क्लब बेहद प्रचलित है जहां यहा के राष्ट्रपति से लेकर कई बड़े लोग गोल्फ खेलते है लेकिन यहां महिलाए नही सकती है।
सबरीमाला मंदिर केरल
केरल में मौजूद सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश बंद है यहां महिलाओं को एंट्री को लेकर कई बार बहस हो चुकी है लेकिन यहां महिलाओं को एंट्री नहीं दी जाती है यहां मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं को मंदिर में जाने की इजाजत नहीं है क्योकि कहा जाता है कि यहां विराजे देवता ब्रह्मचारी है।