डी मोंटे कॉलोनी
घूमने के लिए भारत में बहुत सी जगह है और हर जगह की अपनी एक खासियत है लेकिन अगर आप चेन्नई में घुमने निकले तो आप कभी भी चेन्नई की हॉंटेंड जगह पर ना जाए ये हम आपको चेन्नई की वो हॉन्टेड जगह के बारे में बताने वाले है जहां जाने से लोग डरते है और ये डरावनी जगह के लिए ही काफी प्रचलति है।
डी मोंटे कॉलोनी (De Monte Colony)
चेन्नई में मौजूद सबसे अधिक डरावनी जगह में डी मार्ट कॉलोनी है जहां एक घर में पति-पत्नी बेटा रहता था और अचानक अगले दिन महिला और लड़का मृत मिला और घटना भी बेहद डरावनी थी और इसके बाद धीरे धीरे पूरी कॉलोनी ही खाली हो गई और कहा जाता है कि कॉलोनी में घूमन वाले कुत्ते दिन में गायब हो जाते है और कुछ दिन बाद कॉलोनी के अंत में मौजूद जंगल में मृत पाए जाते है
करिकट्टुकुप्पम (Karikattukuppam)
चेन्नई की ये जगह 2004 में आ सुनामी आई थी और इसके बाद एक डरावना स्थल बन गया जहां सुनामी के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो गई और कई घर उजड़ गए।
ब्रोकन ब्रिज (Broken Bridge)
चेन्नई में मौजूद ये बसंत नगर का ब्रिज है और ये ब्रिज बेहद डरावना है इस पुल को लेकर कहा जात है कि नदी पार करने के लिए मछुआरों ने इसे बनाया था लेकिन एक शाम मछुआरे मछली पकड़ने आ रहे थे तभी अचानक पुल नीचे गिरा और घटना के बाद सभी का पता नहीं चल पाया.