You will be redirected to an external website

इस महिला टीटी ने यात्रियों से वसूल किए जुर्माने के 1 करोड़, बना ऐसा रिकार्ड, रेलवे हैरान

इस-महिला-टीटी-ने-यात्रियों-से-वसूल-किए-जुर्माने-के-1-करोड़-बना-ऐसा-रिकार्ड-रेलवे-हैरान-

भारतीय रेलवे

दुनिया में लाखों लोग सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और सरकारी नौकरी करने वाले बहुत कम होते हैं जो ईमानदारी से काम करते हैं आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं जिससे आप सलाम करेंगे क्योंकि इस महिला की काफी चर्चा हो रही है एक ऐसी महिला जो रेलकर्मी को खुद मंत्रालय की ओर से सराहा गया।

रेलवे की ओर से खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई एक महिला टिकट चेकर रोजलीन आरोकिया मैरी इस महिला की तारीफ है जिन्होंने जुर्माने के तौर पर यात्रियों से 1 करोड़ वसूल कर अनोखा रिकॉर्ड कायम कर दिया है अपने कर्तव्य को लेकर किए इस काम के बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।

ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले या फिर क्लास का टिकट लेकर किसी दूसरी क्लास में यात्रा करना इस तरह की बातें सामने आती है लेकिन एक महिला टीटी अपनी इमानदारी से जाने जा रही है जिन्होंने रेलवे को करोड़ों का मुनाफा करा दिया और एक रिकॉर्ड भी बना दिया उन्होंने अब तक कई गड़बड़ी में यात्रियों से जुर्माना वसूला जिसकी रकम एक करोड़ तक पहुंच गई और इनकी कामयाबी की चर्चा रेल मंत्रालय ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर की है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

जैसलमेर-के-इन-फोर्ट्स-में-है-भूतों-का-साया-हॉन्टेड-है-कहानी-
Read Next

जैसलमेर के इन फोर्ट्स मे...