जगन्नाथ मंदिर
भारत में कई मंदिर ऐसे हैं जिनका इतिहास बेहद पढ़ा है और आस्था के ऐसे मंदिर भी है जिनका रहस्य कहानी आज भी लोगों को हैरान कर देती है भारत में ऐसे मंदिर है जिसके कुछ घटनाएं आज के दौर में असंभव लगती है लेकिन यह रहस्य में मंदिर है जिन की कहानी आपको भी हैरान कर देगी।
जगन्नाथ मंदिर, उड़ीसा
पुरी का जगन्नाथ मंदिर 1180 में बनकर तैयार हुआ इस मंदिर के चार गेट है जिसमें से एक सिंह द्वारा इस गेट को रहस्यमई कहां जाता है क्योंकि इस गेट से शाम में अंदर जाते हैं तो आपको समुंद्र की आवाज आना बंद हो जाती है लेकिन बाहर आते ही वापस आवाज आने लगती है और कहा जाता है इसका झंडा विपरीत दिशा में है।
करणी माता मंदिर, बीकानेर
राजस्थान के बीकानेर में करणी माता का मंदिर है यह मंदिर बेहद अद्भुत है क्योंकि इसे चूहों वाली माता के नाम से भी कहा जाता है इस मंदिर में हजारों चूहे रहते हैं वह मंदिर में ही घूमते रहते हैं इस मंदिर की खास बात यह है को ये चूहे कभी भी मन्दिर बाहर नहीं जाते हैं।
वीरभद्र मंदिर, लेपाक्षी
आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में यह रहस्य में मंदिर मौजूद है इस मंदिर में कई पिलर है लेकिन एक पिलर काफी खास है यह पिलर हवा में रहता है इस हवा में ऊपर की ओर आसानी से नीचे कपड़ा निकाला जा सकता है इसके तस्वीरें वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होती है।
पद्मनाभस्वामी मंदिर
यह मंदिर दुनिया का सबसे अमीर मंदिर कहा जाता है इस मंदिर में सबसे रहस्यमई खजाने हैं क्योंकि कई खजाने हैं हर एक खजाने से करोड़ों रुपए का सामान निकला है अभी कुछ खजाने बंद है माना जाता है कि खास मंत्र के जरिए यह खोला जा सकता है।