कैलिफोर्निया
आज के वक्त में आपको हर घर में एक बाइक या फिर कार जरुर देखने को मिल जाएगी लेकिन अगर हम आपको कहे की एक ऐसी जगह भी है जहां हर घर में लोगों के पास हवाई जहाज है तो आपको यकीन होगा नहीं तो ये कहानी बेहद दिलचस्प है।हम आपको दुनिया का ऐसा अनोखा गांव बताने वाले है जहां हर शख्स के पास खुद का विमान है हैरानी वाली बात तो ये है कि इस गांव के लोग ऑफिस जाने के लिए खाने और पाने के लिए हवाई जहाज का इस्तेमाल करते है।
अमेरिका में मौजूद है ये गांव
बता दें ये अनोखा गांव कही और नहीं बल्कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में मौजूद है जहां की सड़के फाकी चौड़ी है और आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां की सड़के किसी हवाई अडडे के रनवे से कम नहीं है सड़कों की चौड़ी होने का कारण है कि जहाज को पास के हवाई अड्डे पर आसानी से लाया जा सकता है। कैलिफोर्निया में मौजूद इस गांव को कैमरन एयर पोर्क के नामा से जाना जाता है गांव में हर घर के बाद आपको हवाई जहाज खड़े नजर आएंगे साथ ही सबसे बडी बात तो ये है कि यहां के लोग ऑफिसया रोज के कार्यों के लिए अपने एयरक्राफ्ट से ही करते है।
इस गांव में ज्यादातर लोग पायलट
आपको ये भी बता दें कि यहां के ज्यादातर लोग पायलट है जिस वजह से यहां लोगों का हवाई जहाज रखना भी आम है यहां हर कोई आपको प्लेन उड़ाता नजर आएगा यहां रहने वाला हर इंसान एक साथ लोकल एयरपोर्ट तक आना जाना करते है।