5 रूपए का मोटा पुराना सिक्का
अक्सर जब आपको खुले पैसे की आवश्यकता होती है तो आपको 5 रुपये का सिक्का याद आता है लेकिन आपने कभी सोचा 5 रुपये का सिक्का जिसे हाथ में लेते ही पहचान लिया जाता था कभी बाजार में 5 रुपये का मोटा सिक्का चलता था लेकिन अचानक सिक्का बंद हो गया है आखिर 5 रुपये का मोटा सिक्का कहां गया क्योंकि इसके वजह काफी रोचक है।
5 रुपये के मोटे वाले सिक्के की तस्करी बढ़ गई थी जिसको देखते हुए इस पर रोक लगा दी गई अपराध इन पांच के सिक्कों से 12 रुपये का सामान बनाकर बेचते थे। एक सिक्के से 6 ब्लेड बन जाती थी और एक ब्लेड 2 रुपये में बिकती थी यही वजह है कि इसे मार्केट से बंद कर दिया गया।
आरबीआई कुछ ऐसे ही इसकी भनक लगी तो आरबीआई ने तुरंत गड़बड़ी को देखते 5 रुपये के मोटे सिक्के को बंद किया और उसकी जगह पतला सिक्का बाजार में उतार दिया बता दे 5 रुपये के मोटे सिक्के को पिघलाकर इसकी दाढ़ी बनाने वाला ब्लेड बना दी जाती थी। आपको बता दे की ब्लेड इसी मेटल से बनाया जाता है. और फिर से मार्केट में 12 रुपयेमें बेच दी जाती थी।