नीम करौली धाम
आपने नीम करौली धाम के बारे में सुना होगा नीम करोली बाबा महान संत के तौर पर जाने जाते हैं जिन्हें हनुमान जी का अवतार कहा जाता है करोली बाबा के दरबार में बड़े-बड़े नेता से लेकर सेलिब्रिटी अमीर और धनवान व्यक्ति तक आते है
ऐसा कहा जाता है कि नीम करोली बाबा के दरबार में जो भी आता है वह खाली हाथ नहीं जाता नीम करोली बाबा ने धनवान बनाने की कोई उपाय बताए है। नीम करोली बाबा की माने तो जो व्यक्ति अपनी कमाई का एक हिस्सा दाने धर्म के काम में लगाता है उसे कभी किसी और के सामने हाथ फैलाने की नौबत नहीं आती।
नीम करोली बाबा कहते हैं कि धन व्यक्ति को सिर्फ धन कमाने का होगा ही नहीं बल्कि खर्च करने का हुनर भी आना चाहिए। नीम करोली के धर्म में भक्ति को भीड़ लगती है और ये जगह आस्था का केंद्र है लोग नीम करौली बना को भगवान हनुमान का अवतार मानते है।