You will be redirected to an external website

Sweden के लोगों ने जब देखी, कभी ना देखी जाने वाली सूर्य की आकृति

Sweden-के-लोगों-ने-जब-देखी,-कभी-ना-देखी-जाने-वाली-सूर्य-की-आकृति

सूर्य की आकृति

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी तस्वीरें फोटो वीडियो वायरल होती हैं जो आपका अचरज में डालती हैं कई बार देखा चाहता है कि कुछ ऐसी अद्भुत चीजें वायरल हो जाती है जो पूरी दुनिया में छा जाती है ऐसा ही हुआ था जब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियो खूब चर्चा में रहा जब स्वीडन में एक बर्फीले पहाड़ी के आसपास सूर्य का कभी ना देखा जाने वाला चेहरा नजर आया जिसको लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर इसका जिक्र होता रहा एक पहाड़ के ऊपर एक बेहद बड़ी दुर्लभ से आकृति नजर आई. 

सोशल मीडिया पर जब यह तस्वीर और वीडियो आया  तो लाखों लोगों ने देखा और हैरत की बात यह थी कि महज 26 सेकंड का वीडियो हजारों लोगों तक पहुंच गया और सुर्खियां बन गया आप भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर देख सकते हैं हालांकि इस दुनिया में बहुत से अद्भुत रहस्य छुपे हैं और गहरे राज है जिसे कभी सुलझा पाना नामुमकिन है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

ये-है-भारत-की-वो-विलुप्त-भाषा,-जिनके-नाम-सुन-चकरा-जाएगा-आपका-सिर
Read Next

ये है भारत की वो विलुप्त ...