You will be redirected to an external website

OMG! कहां बह रही है खूनी नदी, क्यों कहते हैं RED RIVER?

OMG-कहां-बह-रही-है-खूनी-नदी-क्यों-कहते-हैं-RED-RIVER-

पेरु की लाल नदी

दुनिया में बहुत कुछ अजीब जगह मौजूद है जिनके अपनी अलग ही कहानी दुनिया में कुछ ऐसी नदी भी है जिनका पानी का रंग खूनी लाल है इस नदी को रेड रिवर के नाम से जाना जाता है वैसे तो नदिया समुद्र के पानी का रंग कैसा होता है आप अच्छे से जानते हैं कभी-कभी सफेद लीला मटमैला भी हो सकता है लेकिन दुनिया में ऐसी नदी मौजूद है जिसका पानी का रंग खूनी लाल है जो देखने में पूरी तरह से लाल नदी है उसका रहस्य को हम आपको बताने वाले है।

कहां है ये खूनी नदी

दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित देश पेरु इस नदी के लिए प्रचलित है क्योंकि दुनिया भर में लाल रंग की नदी छाई हुई है इसे देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग यहां आते हैं नदी का रंग लाल है यह हर किसी को हैरान में डाल देता है। पेरु में रेनबो माउंटेन मौजूद है यह नदी विनिकुनका नाम की एक खास जगह पर बहती है इस नदी में तैरना पूरी तरह से मना है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं लेकिन लाल रंग देखकर शायद आप इस नदी में उतरे भी ना।

क्यों है नदी का रंग लाल?

आपके मन में सवाल जरूर होगा क्या आखिर नदी का रंग लाल क्यों है वैसे यहां मौजूद पहाड़ और घाटियों से होकर यहां पानी आता है जहां कई तरह के खनिज पदार्थ मौजूद है जिसके वजह से नदी का पानी लाल हो जाता है खासकर बारिश के दिनों में यहां ऐसा ही नजारा दिखता है और पानी अपना रंग बदल लेती है।

हमेशा लाल नहीं रहती नदी

लोगों का मानना है कि नदी का पानी हमेशा लाल नहीं होता बल्कि अक्सर बारिश के मौसम में ऐसा दिखाई देता है बारिश के मौसम में पानी लाल हो जाता है और अन्य दिनों में यहां पानी का रंग भूरे रंग का होता है बरसात में पानी का रंग लाल होता है जिसका कारण पहाड़ों चट्टानों से बहकर पानी में कई तरह के खनिज पदार्थ मिल जाते हैं जिसके चलते अपना रंग बदल लेती है।

AUTHOR :Kajod Verma

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-
Read Previous

यह है दुनियां का सबसे उम्...

यहां-है-दुनिया-का-सबसे-बड़ा-रेलवे-स्टेशन-जहां-है-44-प्लेटफॉर्म Read Next

यहां है दुनिया का सबसे बड...