दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान
वैसो तो दुनिया में देखने लायक बहुत सी चीजें है जो आपको प्रभावित करती है लेकिन अगर हम आपको कहे ही दुनिया मे एक ऐसा कब्रिस्तान भी है जिसे दुनिया का सबसे बड़ा क्रबिस्तान कहते है तो आप क्या करेंगे जीं हा हम आपको दुनिया के सबसे बड़े कब्रिस्तान के बारे में बताने वाले है. बता दें सबसे बड़ा कब्रिस्तान के बारे मे जब जिक्र आता है तो लोग इसके बारे मे पढना चाहते है आप भी जानना चाहेंगे की दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान कहां है
ऐसे में दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान ईराक में है और इराक के नजफ शहर मे ये मौजूद है इस कब्रिस्तान के बारे में कहा जाता है कि ये इतना बड़ा है कि इसके अंदर एक या दो शहर बस सकते है। बता दें इस कब्रिस्तान का नाम वादी अल सलाम है और तरीबन ये 1500 से अधिक एकड़ में फैला है और खास बात ये है कि ये पूरी दुनिया में मशहूर है कहा जाता है कि शिया इमाम और चौथे खलीफा इमाम अली की दरगाह के साथ ही कई मुख्य दरगाह है जो सभी ये कब्र यहां पत्थर औऱ मिट्टी से बनी है।
बात दें वादी अल सलाम ये काफी प्राचीन है और इस कब्रिस्तान के बारे मे कहा जाता है कि यहां लोगो को दफनाने का काम 10-12 साल से नहीं बल्कि यहां 1400 सालों से भी अधिक समय से चल रहा है और एक मुताबिक इस कब्रिस्तान में लगभग करोड़ों मृत शरीर दफन है। कहा ये भी जाता है कि ये दुनियाभर के शिया मुस्लिमों के बीच काफी फेमस है और मृत शरीर को दफनाने के लिए यहा रोज करीब 200 लोगों को दफन किया जाता है।