पानी की टंकी
दुनिया के आप किसी भी शहर में चले जाए पानी की टंकी को देखते ही आप उसका आकार गोल ही देखेंगे इसके पीछे एक साइंस है अगर इसका आकार गोल नहीं होता तो आखिर क्या होता और क्या वजह है कि आखिर पानी टंकी का आकार हमेशा गोल ही क्यों होता है. घर की छत पर रखी टंकी को देखकर कभी सोचा की इसका आकार गोल क्यों होता है चोकर क्यों नही होता है खास बात ये है की दुनिया के किसी भी शहर में पानी की टंकी को देखने तो इसका आकार गोल ही मिलेगा और इसके पीछे एक विज्ञान है जो बताता है कि इसका आकार गोल नहीं होता है और इसके ऊपर बनी लाइन का भी एक राज है।
टंकी का आकार गोल इसलिए रहता है ताकि लंबे समय तक सुरक्षित रहे जब किसी भी गहरी चीज में पानी भरा जाता है तो उसमें चारों तरफ से दबाव बनता है दबाव के चलते उसके फटने का खतरा बढ़ता है क्योंकि हर दिशा से दबाव बढ़ता है कि टंकी मेटल नहीं बल्कि पीवीसी की बनी होती है इसलिए खतरा और बढ़ जाता है।विज्ञान की माने तो उसका आकार चौकोर होता तो उसे हर कोने पर दबाव बढ़ता लेकिन बोल लंबे आकार होने के चलते दबाव आसानी से बंट जाता है जबकि चौकोर होने पर ऐसा संभव नहीं हो पाता।
टंकी को देखने पर एक चीज और नजर आती है वह इसकी डिजाइन और चौड़ी धारिया आपने सोचा कि आखिर टंकी पर चौड़ी लाइने क्यों होती है यह लाइने टंकी को मजबूती देने का काम करती है और गर्मी के दौरान टंकी को फैलने से रोकती है इसके अलावा दबाव को कंट्रोल करने में मदद करता है।