मुंबई
आपने प्लास्टिक की बोतल में जरुर पानी पिया होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि बोतल को भरने के बाद उसे सील कर दिया जाता है और पानी पीने के बाद हम बोतल को बंद कर रख देते है लेकिन क्या कभी आपने प्लास्टिक के ढक्कन के अंदर लगे रबड़ को देखा है ढक्कन के अंदर एक गोल रबर लगाया जाता है लेकिन ऐसा क्यों लगाया जाता है इसके पीछे का लोजिक आप जान लें।
एक रिपोर्ट की माने तो ऐसा इसलिए होता है ताकी प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन के अंदर कोल्ड ड्रिंक भरने के बाद बोतल को एयर टाइट कर दिया जाता है क्योंकि उसके अंदर गैस भरी होती है इसकी वहज से ही जब बोलत को खोला जाता है तो कोल्ड ड्रिंक में गैस तेजी से बाहर आती है.
ढक्कन पर रबड़ लगाने का कारण ये है कि अगर बोतल के प्रेशर में किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो फिर कोल्ड ड्रिंक के तापमान में कोई बदलाव आता है तो रबर कंट्रोल कर लेता है और प्लास्टिक के ढक्कन को खुलने से रोकता है प्लास्टिक की बोतलों पर लगाए जान वाले ढक्कन पहले पॉलिथीन से बनाए जाते थे जो इंसान की सेहत के लिए बेहद ही खतरनाक होते थे जिसके बाद इसकी जगह ढक्कन के नीचे अब रबड़ लगाया जाता है।
रबर नहीं होने देता है लीक
अगर ढक्कन से रबर डिस्क को निकार दिया जा है तो भी बोलत आसानी से बंद हो जाती है और बोतल को उल्टा करते हैतो संभव है कि कोल्ड ड्रिंक लीक होने लगे लेकिन रबर ऐसा नहीं होने देता है