अंडरवाटर होटल
क्या आपने कभी अंडरवाटर घूमने का मजा लिया और अगर आपको पानी कै बीच सोने का मौका मिले तो आप क्या कहेंगे वैसे तो दुनिया में आपने कई आलीशान होटल के नाम सुने होंगे लेकिन क्या आपको बता है एक ऐसा आलीशान होटल जो पानी के अंदर बना है।
पानी के अंदर बना दुनिया का पहला होटल में कई बॉलीवुड हस्तियों ने हनीमून प्लान किया है और इसकी किराया सुनकर आपको धक्का लग जाएगा।बता दें ये पहला होटल मादलीव में मौजूद है और दुनिया का पहले अंडरवाटर होटल है लेकिन इसका किराया जान आपके पैरों तले जमीन खीसक जाएगी।
आपको इस होटल रुम में कांच की छत मिलती है जिसके बार आपको पानी और पानी के जीव नजर आएंगे बता दें इस होटल का नाम द मुराका है जो साल 2018 में खुला था।समुद्री तल से करीब 16 फीट नीचे इसे बनाया गया है जिसे बनाने में करीब 15 मिलिनय डॉलर का खर्च आया था। इस होटल में चार रात रुकने का पैकेज 2 लाख डॉलर यानी की करीब 1.5 करोड़ रुपये है यानि की एक रात के लिए आपको 37 लाख रुपये खर्च करने होंगे।