स्टेशन दार्जिलिंग
दार्जिलिंग घूमने के लिए पर्यटकों की पसंद है लेकिन क्या आपको पता है अगर आप दार्जिलिंग ट्रेन के जरिए जा रहे हैं तो दार्जिलिंग में देश का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन मौजूद है यह रेलवे स्टेशन ऊंचा होने के साथ ही बेहद खूबसूरत भी है और आप यहां बेहद करीब से बादल देख सकते हैं इस रेल्वे स्टेशन के स्थापना 1881 में की थी स्टेशन दार्जिलिंग से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर है और बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन है जहां टॉय ट्रेन भी चलती है।
टॉय ट्रेन के लिए फेमस
अगर आप दार्जिलिंग के इस खूबसूरत रेलवे स्टेशन पर जाएंगे तो आप बेहद पास बादल को देख सकते हैं बता दे न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग तक आपको यहां टॉय ट्रेन घूमती नजर आएगीअगर आप यहां गए हैं तो आप यहां टॉय ट्रेन में घूमने का जरूर घूमे ये रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है और यहां आपको एक म्यूजियम मिल जाएगा ।
घुम है काफ़ी फेमस
दार्जिलिंग से घुम तक जाने के लिए आपको घुमावदार रोड नजर आएगा ओर आप यहां ट्रैन को पटरियों का घुमावदार मोड़ देख सकते है और आप बर्फ से लदी चोटियां भी देख सकते है पहाड़ों की सीधी चढ़ाई से बचने के लिए आप घुमावदार पटरियों का निर्माण हुआ था और 1919 बन ये लूप काफी कमाल का है।