You will be redirected to an external website

यह है दुनियां का सबसे उम्रदराज जीव, आखिर कहां है जिंदा

यह-है-दुनियां-का-सबसे-उम्रदराज-जीव-आखिर-कहां-है-जिंदा-

दुनिया के सबसे पुराने जानवर

वैसे तो दुनिया रहस्य से भरी है दुनिया में ऐसे तो कहीं रहते हैं कोई जगह को लेकर तो कुछ ऐसे रहस्य जो जीव को लेकर भी है आज हम आपको दुनिया में सबसे उम्रदराज जीव के बारे में बताइए लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर कौन सा सबसे उम्रदराज जीव है जो इस धरती पर आज भी मौजूद है वैसे तो जानवर में कछुआ सबसे ज्यादा उम्र तक जीने वाला जानवर कहा जाता है कछुआ ढाई सौ बरस की उम्र तक जिंदा रहते हैं इसी तरह कुछ मूंगे हजारों साल तक जिंदा रहते हैं एक घोंघा जिसका नाम मिंग था वह 507 बरस का था जब वैज्ञानिकों ने गलती से उसकी जान ले ली लेकिन यह आकड़े आपको फीके लगेंगे अब आप यह जानेंगे कि धरती पर ऐसे कौनसे जीव है जो लाखों बरस से से जिंदा है.

साइबेरिया अंटार्कटिका और कनाडा के भयंकर दर्द माहौल के बीच बर्फ की परतों के बीच कई ऐसे जीव है जो दासियों साल से जिंदा है बर्फ की परतों के नीचे कुछ बैक्टीरिया है यह क्यों इतने सर्द माहौल में कैसे जी लेते हैं इसे कोई नहीं समझ पाया मगर ये जीव सदियों से जिंदा है।  1979  रूसी वैज्ञानिक साबित एबिजो इन्होंने एक रिसर्च की तब होने 36 सो मीटर की गहराई में कुछ बैक्टीरिया देखें कुछ फफूंद और दूसरे जीव भी देखे लाखों टन बर्फ के नीचे इतनी गहराई में पड़े जीवो के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि हजारों साल से जिंदा है। धरती के ऊपरी परत तक तो गए ही नहीं होंगे ऐसे भी इनकी उम्र लाखों साल मानी जा रही है।

2007 में डेनमार्क एक यूनिवर्सिटी में टीम की ओर से 35 हजार साल पुराने जिंदा बैक्टीरिया को अंटार्कटिका साइबेरिया और कनाडा के सर्द इलाकों में खोजा गया था इसके 2 साल बाद से भी पुराने जीवाणु में करीब 35 हजार साल की उम्र का बताया जाता है इसे रूसी वैज्ञानिक की ओर से खोजा गया था

AUTHOR :Kajod Verma

Kim-Jong-Un-ने-सुना-दिया-अजब-गजब-फरमान-बेटी-के-नाम-पर-रखा-नाम-तो-मिलेगी-ये-सजा- Read Next

Kim Jong Un ने सुना दिया अजब-गजब ...