रोमन स्टेशन
दुनिया में कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं होती है जिसके बारे में सोचा नहीं जा सकता एक असली घटना साल 1911 में घंटी यह रहस्य में घटना थी जो आज तक नहीं समझ पाई है बता दे ट्रेन सुरंग में घुसते ही अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी वह कहां गई कैसे गायब हुई यह सवाल आज तक अधूरा ही रह गया दुनिया की सबसे बड़ी रहस्य में घटनाओं में शामिल है।
रहस्यमई घटना इटली की राजधानी रोम में घटी थी यहां साल 1911 में जेनेटी नाम की ट्रेन रोमन स्टेशन से रवाना हुई थी उसे जाना तो अगले स्टेशन पर था लेकिन बीच में एक सुरंग आया जिसके अंदर घुसते ही वह हमेशा के लिए ही गायब हो गई थी। कहा जाता है कि खोजबीन के दौरान सुरंग के बाहर दो लोग मिले थे जिन्होंने बताया था कि ट्रेन जैसी सुरंग के पास पहुंची वहां से एक रहस्य रास्ता निकला और ऐसे में डर के मारे वह ट्रेन से कूद गए लेकिन ट्रेन सुरंग के अंदर चली गई और फिर कभी वापस नहीं है।
बता दे इस कहानी को आज भूतिया कहानी के तौर पर जाना जाता है और कहां जाते हैं कि ट्रेन 71 साल पीछे चली गई थी और ट्रेन 1840 में मेक्सिको जा पहुंची थी यही वजह है कि ट्रेन को कुछ लोग भूतिया ट्रेन कहते हैं। कहां जाता है कि दुनिया के सबसे बड़े रहस्य में घटना है रूस जर्मनी इटली रोमानिया में इसका दावा किया जाता है लेकिन इसमें क्या सच्चाई है यह कोई नहीं जानता है।