You will be redirected to an external website

नौसेना के अक्षदीप ने एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

अक्षदीप एसएसआर ने आज जापान में आयोजित एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप

भारतीय नौसेना के अक्षदीप एसएसआर ने 20 किमी एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया है। नौसेना के दो और खिलाड़ियों ने इसी इवेंट में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

अक्षदीप एसएसआर ने आज जापान में आयोजित एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप की 20 किमी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया था। इसके अलावा विकास पीओ लॉग (एफएंडए) और परमजीत बिष्ट सी II (जीएस) ने भी इसी इवेंट के दौरान 20 किमी रेस वॉक में ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है। भारतीय नौसेना ने इस शानदार उपलब्धि के लिए तीनों एथलीटों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

AUTHOR :Parul Kumari

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

वनडे-क्रिकेट-में-ये-है-5-सबसे-तेज़-शतक-लगाने-वाले-बल्लेबाज़
Read Next

वनडे क्रिकेट में ये है 5 स...