सूर्यकुमार यादव
आईपीएल का रोमांच जारी है और इस आईपीएल में कई नए रिकॉर्ड बन रहे है कई पुराने रिकॉर्ड टूट रहे है इसबीचहम आपको आईपीएल का रिकॉर्ड बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए बता दें टी-20 के कमाल के बल्लेबाज में नाम सूर्य कुमार यादव का आता है सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर कमाल की पारी खेली है और अपने बल्ले से 4 अर्धशतक लगा दिए है और धमाकेदार पारी खेली है वहीं हम आपको सूर्य कुमार यादव के बारे में कुछ रिकॉर्ड के बारे में बता रहे है।
3000 रन के क्लब में शामिल
सूर्यकुमार यादव के बल्लेसे कमाल के शॉर्ट निकले है और आईपीएल में एक बड़ा स्कोर अपने नाम किया है सूर्य कुमार यादव ने 3000 रन जडे है और कमाल का प्रदर्शन किया है आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले 22 वें खिलाडी है और सूर्य कुमार यादव 14 वें ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने 3000 के आंकडे को पूरा किया है और कमालकी पारी खेली है।
100 छक्के लगाने का कारनामा
सूर्यकुमार यादव ने हमेशा से तूफानी पारी खेली है और कमाल के छक्के जडे है सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी के बीच अपने 100 छक्के लगा दिए गहै और सूर्यकुमार यादव नेआईपीएल में करियर में छक्कों का शतक पूरा कर लिया है र आईपीएल में छक्कों का शतक लगाने वाले 31 वें खिलाड़ी बन गए है और अब तक मैदान पर 102 छक्के जड दिये है।
सूर्यकुमार यादव का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
वहीं बात करें तो सूर्य कुमार यादव ने मैच में कमाल की बल्लेबाजी की है और सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया है यादव ने इस मैच में 83 रनों की पारी खेली और इस पारी में 35 गेंदों पर कमाल की पारी खेली और अपने आईपीएल के करियर में सूर्य कुमार यादव ने अब तक 20 अर्धशतक लगाए है।