गौतम गंभीर
आज हम आपको गौतम गंभीर की लव स्टोरी के बारे में बता रहे है क्रिकेट के मैदान पर गौतम गंभीर ने कमाल की पारिया खेली है और गौतम गंभीर ने क्रिकेट से फिर बीजेपी ज्वाइन की और 2019 में आम चुनाव में पूर्वी दिल्ली से चुनकर लोकसभा पहुंचे.
फिल्मी है गौतम गंभीर की लव स्टोरी
लेकिन गौतम गंभीर की लव स्टोरी बड़ी फिल्मी है दिल्ली की रहने वाली नताशा जैन से शादी की थी नताशा जैन की ये खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी फेल है वो सिंपल लाइफ जीने के लिए पंसद करती है गंभीर और नताशा ने लव मैरीज की थी ।
पिता के दोस्त की बेटी पर दिल हारे थे गंभीर
बता दें गौतम गंभीर की कहानी बेहद ही रौचक और फिल्मी है गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर बड़े टेक्सटाइल बिजनेसमैन है और नताशा के पिता भी बड़े बिजनेसमैन है जो दोनों काफी अच्छे दोस्त है बताया जाता है कि गंभीर और उनकी पत्नी नताशा लंबे अरसे से एक दूसरे को जानते थे और बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। फिर इसे अरेंज मैरीज का नाम दिया आपको जानकर हैरानी होगी की नताशा करोडपति बिजनेस फैमिली से है उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से बीबीए किया है। नताशा ट्विटर और इंस्टा पर एक्टिव रहती है और नताशा लगातार अपनी और अपनी फैमिली की तस्वीर वायरल करती है।